अपराधियों की बढ़ी मनमानी… अवैध पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब ले जा रहे थे हथियार

अपराधियों की बढ़ी मनमानी... अवैध पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब ले जा रहे थे हथियार arrested with illegal pistols

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Arrested with illegal pistols: भोपाल। एमपी एसटीएफ की टीम ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन हथियार तस्करों के पास से 18 पिस्टल और 250 मैगजीन की जब्त की गई। ये तस्करी महाराष्ट्र के जामोद से लुधियाना में कर रहे थे। मिले गुप्त सुत्रों के अनुसार MP STF ने पंजाब पुलिस से जानकारी को साझा किया।

Read more: इस डिमांड की चाहत में Ex-गर्लफेंड के घर जाकर किया ऐसा काम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

Arrested with illegal pistols: जानकारी के अनुसार बुरहानपुर सिकलीगर के प्रोडक्ट अवैध हथियार बताए जा रहे थे। ये तस्करी पिस्टल खरीद कर मनमाने दामों में बेचते थे। एसटीएफ को कई समय से चकमा दे रहे थे। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस से घेराबंदी के लिए मदद मांगी गई थी। जिसके बाद झल्लार में की गई घेराबंदी के बाद वैन को रोककर तलाशी ली गई।

Read more: Diwali 2022: धनतेरस से भाई दूज तक करें यह विशिष्ट पूजा, धन के साथ मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान

जिसमें तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनके पास से 18 पिस्टल के साथ 250 मैगजीन बरामद की गई है। चूंकि सरी कार्रवाई एसटीएफ कर रही है। इसलिए आरोपियों को लेकर एसटीएफ भोपाल रवाना हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें