मध्य प्रदेश : ट्रक की चपेट में आने से तीन विद्यार्थियों की मौत |

मध्य प्रदेश : ट्रक की चपेट में आने से तीन विद्यार्थियों की मौत

मध्य प्रदेश : ट्रक की चपेट में आने से तीन विद्यार्थियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 5, 2022/7:00 pm IST

रीवा (मध्य प्रदेश), पांच मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे तीन चचेरे भाई-बहनों की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खटखरी थाना प्रभारी प्रज्ञा पटेल ने बताया कि हादसा रीवा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खटखरी थाना क्षेत्र में हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ताज अंसारी, रानू अंसारी और इष्मा अंसारी के रूप में की गई है और तीनों चचेरे भाई-बहन थे।

पटेल के मुताबिक, तीनों धरमपुरा गांव के निवासी थे और राजनांदनी पब्लिक स्कूल देवरा में पढ़ते थे, जिसका बोर्ड परीक्षा केंद्र हनुमना में था।

पटेल के मुताबिक, तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं रावत

रावत पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)