मप्र के मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा की निरस्त |

मप्र के मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा की निरस्त

मप्र के मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा की निरस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 11, 2022/2:32 pm IST

भोपाल, 11 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के संबंध में आए उच्चतम न्यायालय के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में अपनी विदेश यात्रा निरस्त कर दी है। उल्लेखनीय है कि चौहान प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए 14 मई से लंदन एवं न्यूयॉर्क के दौरे पर जाने वाले थे।

चौहान ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने मध्यप्रदेश में स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बिना चुनाव कराने का निर्णय सुनाया है। राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’

चौहान ने आगे लिखा, ‘‘माननीय न्यायालय का निर्णय स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व को प्रभावित करने वाला निर्णय है। राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनः संशोधन याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा दिनांक 14 मई से मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास (लंदन एवं न्यूयॉर्क) तय था, किंतु इस समय न्यायालय में पुनः अपना पक्ष रखना तथा पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है। इसलिए मैं अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा निरस्त कर रहा हूं।’’

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को राज्य में दो सप्ताह के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं।

भाषा रावत रावत संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)