मप्र : सफाई कर्मी ने जेवरात से भरा पर्स जीआरपी को सौंपा, स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित |

मप्र : सफाई कर्मी ने जेवरात से भरा पर्स जीआरपी को सौंपा, स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

मप्र : सफाई कर्मी ने जेवरात से भरा पर्स जीआरपी को सौंपा, स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 16, 2022/4:16 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) इंदौर में एक रेल यात्री से चुराए गए 3.25 लाख रुपये के जेवरात से भरे पर्स को शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंपने वाले सफाई कर्मी को उसकी ईमानदारी के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। जीआरपी की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि जयपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे महाराष्ट्र के एक रेल यात्री की सीट से उसका पर्स हाल ही में अज्ञात बदमाश ने चुरा लिया था जिसमें 3.25 लाख रुपये के सोने के जेवरात और अन्य सामान थे।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जीआरपी की आकस्मिक तलाशी से घबराकर चोर इस पर्स को ट्रेन में ही छोड़कर फरार हो गया था।

गुप्ता ने बताया,‘‘इंदौर में ट्रेन की सफाई के दौरान रेलवे कर्मी सूरज इवने (31) की नजर इस पर्स पर पड़ी और उन्होंने इसे जीआरपी को सही-सलामत सौंप दिया।’’

उन्होंने बताया कि जीआरपी ने ईमानदारी के लिए इवने का सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया और उसे 1,000 रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा।

गुप्ता ने बताया कि वह पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर अनुरोध कर रही है कि ईमानदारी की नजीर पेश करने वाले सफाई कर्मी को रेलवे द्वारा भी उचित पुरस्कार दिया जाए।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers