Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa Crime News/ Image Source: IBC24
Rewa Crime News रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गंभीर मामला सामने आया है। जमीनी विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए और दोनों पक्षों के करीब 8 लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Rewa Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है। सूत्रों के अनुसार, घटना थाना परिसर के अंदर ही हुई, जहां कैलाश गुप्ता और अमीर अहमद के बीच पहले से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि कैलाश गुप्ता ने अपना घर 1 लाख रुपए में अमीर अहमद के पास गिरवी रखा था, जिसके लेनदेन को लेकर दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई। इसमें गुप्ता पक्ष के तीन लोग तथा अमीर अहमद पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं।
Rewa Crime News घायल अमीर अहमद ने बताया कि वह हॉस्पिटल चौराहे से दवा लेकर लौट रहे थे, तभी कैलाश रास्ते में मिला और विवादित रकम को लेकर धमकाने लगा। आरोप है कि कैलाश और उसके भतीजे ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से लोग इकट्ठा हुए और मारपीट बढ़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।