मुंबई में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले |

मुंबई में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले

मुंबई में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 17, 2021/8:17 pm IST

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आये तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मार्च से अब तक सामने आई मृतकों की संख्या में यह सबसे कम है।

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,39,724 हो गए तथा मृतकों की संख्या 15,994 पर पहुंच गई। बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 28,508 नमूनों की जांच की गई।

अब तक मुंबई में 87,07,254 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है। शहर में अब तक 7,18,658 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2640 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)