एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया |

एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया

एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : September 17, 2021/11:29 am IST

औरंगाबाद, 17 सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद पहुंचने से पहले यहां शुक्रवार को उनके खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर और राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को ‘सुलझाने’ के लिए व्यंग्यपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

यह अनूठा प्रदर्शन शहर में बाबा पेट्रोल पंप के पास हुआ। ठाकरे मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस (मराठवाड़ा मुक्ति दिवस) के अवसर पर सिद्धार्थ गार्डन स्थित एक स्मारक पर ध्वजारोहण समारोह के लिए औरंगाबाद पहुंचे।

एआईएमआईएम के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए चौक पर खड़े थे, जिन पर लिखा था, ‘‘सूखे से संबंधित संकट को हल करने, सिंचाई से संबंधित समस्या को दूर करने और अन्य मुद्दों को हल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ।’’

एआईएमआईएम के पूर्व पार्षद नासिर सिद्दीकी ने कहा, ‘‘औरंगाबाद अब गड्ढों के शहर के रूप में जाना जाता है। शिवसेना का कहना है कि पार्टी ने शहर को 14 महापौर दिए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को यह आकलन करना चाहिए कि उन्होंने शहर के लिए क्या काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हम यहां मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए खड़े हैं।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers