चंद्रपुर सीट से भाजपा के मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया |

चंद्रपुर सीट से भाजपा के मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया

चंद्रपुर सीट से भाजपा के मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 01:02 AM IST, Published Date : March 27, 2024/1:02 am IST

चंद्रपुर, 26 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर ने मंगलवार को महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

चंद्रपुर पूर्वी विदर्भ क्षेत्र के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

मुनगंटीवार महाराष्ट्र में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भाजपा के पहले उम्मीदवार बने। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुनगंटीवार ने चंद्रपुर शहर के एक मंदिर में पूजा अर्चना की।

उन्होंने ‘आशीर्वाद’ रैली में हिस्सा लिया, जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और अन्य नेता भी शामिल हुए। सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के घटक शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में चंद्रपुर एकमात्र सीट थी जिसपर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

विपक्षी दल ने इस निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद (दिवंगत) सुरेश धानोरकर की विधायक पत्नी प्रतिभा धानोरकर को मैदान में उतारा है।

भाषा

धीरज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers