बीएमसी ने अरब सागर में ऊंची लहरें उठने का परामर्श जारी किया |

बीएमसी ने अरब सागर में ऊंची लहरें उठने का परामर्श जारी किया

बीएमसी ने अरब सागर में ऊंची लहरें उठने का परामर्श जारी किया

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 02:54 PM IST, Published Date : May 4, 2024/2:54 pm IST

मुंबई, चार मई (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शनिवार को एक परामर्श जारी कर समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी के बीच लोगों को रविवार रात तक अरब सागर में उतरने के प्रति आगाह किया।

बीएमसी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र (आईएनसीओआईएस) के अनुसार, शनिवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से रविवार रात 11.30 बजे तक समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

परामर्श में कहा गया है कि लहरों की ऊंचाई 0.5 से 1.5 मीटर तक रहने की संभावना है।

बीएमसी ने मछुआरों से सावधानी बरतने को भी कहा है।

बीएमसी आयुक्त भूषण गगारिन ने नगर निकाय कर्मियों को पुलिस के साथ समन्वय करने और शहर में समुद्र तटों पर सुरक्षाकर्मियों को लोगों को समुद्र में जाने से रोकने का निर्देश दिया है।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers