निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण किया |

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण किया

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण किया

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 10:09 PM IST, Published Date : April 23, 2024/10:09 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 23 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के खुफिया प्रमुख पी. सीतारमनजनेयुलु और विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त के. राणा टाटा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया।

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि आयोग ने दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है।

आयोग ने एक आदेश में कहा, “निम्नलिखित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया जाता है – पी सीतारमनजनेयुलु, डीजीपी, गुप्तचर।”

राणा के लिए भी ऐसा ही आदेश जारी करते हुए आयोग ने दोनों स्थानांतरित अधिकारियों को अपने से ठीक नीचे वाली रैंक के अधिकारी को कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, आयोग ने आदेश दिया कि स्थानांतरित अधिकारियों को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जानी चाहिए।

हाल ही में विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर पथराव के बाद खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण किया गया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)