ठाणे में एक आवासीय इमारत में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला |

ठाणे में एक आवासीय इमारत में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला

ठाणे में एक आवासीय इमारत में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला

:   Modified Date:  September 17, 2023 / 08:02 PM IST, Published Date : September 17, 2023/8:02 pm IST

ठाणे, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को एक सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट में आग लग गई, जिसके बाद यहां फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर आवासीय सोसाइटी ब्रह्मांड की एक इमारत की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बालकुम दमकल केंद्र के कर्मचारियों की एक टीम और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि आग में कीमती सामान, फर्नीचर और उपकरण जलकर राख हो गए। अधिकारी ने बताया कि सात मंजिला इमारत में 32 फ्लैट हैं। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

भाषा खारी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)