महाराष्ट्र: पिछले 10 दिन में जीएमसीएच-नागपुर में 76 चिकित्सक संक्रमित |

महाराष्ट्र: पिछले 10 दिन में जीएमसीएच-नागपुर में 76 चिकित्सक संक्रमित

महाराष्ट्र: पिछले 10 दिन में जीएमसीएच-नागपुर में 76 चिकित्सक संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 23, 2022/6:38 pm IST

नागपुर, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के 76 चिकित्सक पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों के संगठन एमएआरडी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ. सजल बंसल ने बताया कि इन डॉक्टरों में हल्के लक्षण मिले हैं जबकि 22 डॉक्टर ठीक होने के बाद ड्यूटी पर लौट चुके हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘दो डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। वहीं 52 डॉक्टर घर पर पृथक-वास में हैं।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers