महाराष्ट्र: अमरावती में बांध को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान ने की आत्महत्या |

महाराष्ट्र: अमरावती में बांध को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: अमरावती में बांध को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान ने की आत्महत्या

:   Modified Date:  January 27, 2024 / 03:47 PM IST, Published Date : January 27, 2024/3:47 pm IST

अमरावती, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शनिवार को एक बांध के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान 44 वर्षीय एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऊपरी वर्धा बांध से प्रभावित किसानों का एक समूह मुआवजे की मांग करते हुए जिले के मोर्शी में आंदोलन कर रहा है।

यह बांध, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

आनंद ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों में से एक ने शनिवार तड़के विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए मंच पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि किसान की आत्महत्या के बाद प्रदर्शनकारियों ने इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी।

अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी प्रत्येक ग्रामीण के लिए चार एकड़ कृषि भूमि और परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए सरकारी नौकरियों की मांग कर रहे हैं।

भाषा

योगेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)