महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार |

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से 72 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : December 28, 2021/7:37 pm IST

ठाणे, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक गिरोह ने जांच उपकरण में निवेश का लालच देकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 72 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर नूर-उल-हुदा खान (37) को गिरफ्तार किया, जबकि छह और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई, जिन्होंने छह साल की अवधि में पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की।

उन्होंने बताया कि भिवंडी संभाग के शांति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को एक जांच उपकरण में निवेश करने का लालच दिया, जिसके बारे में उनका कहना था कि इसे अमेरिका स्थित एक प्राधिकरण को करोड़ों में बेचा जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि गिरोह ने 2016 और 2021 के बीच विभिन्न तरीके से पीड़ित से 72 लाख रुपये एकत्र किए।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)