मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये, पिछले साल अप्रैल के बाद सबसे कम |

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये, पिछले साल अप्रैल के बाद सबसे कम

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये, पिछले साल अप्रैल के बाद सबसे कम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 9, 2021/8:52 pm IST

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये जबकि तीन और लोगों की इससे मौत हो गयी । पिछले साल अप्रैल के बाद से मुंबई में एक दिन में सामने आने वाले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे कम है । बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कुल 372 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद यहां अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,15,389 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि नये आंकड़ों के सामने आने के बाद मुंबई में संक्रमितों एवं इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर क्रमश: 7,37,724 और 15,954 हो गयी है ।

उन्होंने बताया कि मुंबई में पिछले 25 दिनों से 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं ।

इस साल मुंबई में चार अप्रैल को 11,163 मामले आये थे जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है जबकि एक फरवरी को सबसे कम 328 मामले सामने आये थे ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)