सांगली में बिना अनुमति पदयात्रा निकालने के लिए शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज |

सांगली में बिना अनुमति पदयात्रा निकालने के लिए शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज

सांगली में बिना अनुमति पदयात्रा निकालने के लिए शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : April 26, 2024/7:01 pm IST

पुणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली जिले में कथित तौर पर बिना अनुमति के पदयात्रा निकालने के लिए शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के लोकसभा उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पाटिल और तीन आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पाटिल और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहायक चुनाव अधिकारी (एआरओ) से अनुमति लिये बिना 25 अप्रैल को मिराज के खटाओ और बेदाग गांवों में ‘पदयात्रा’ निकाली और घर-घर जाकर वोट मांगे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

सांगली लोकसभा सीट पर पहलवान और दो बार महाराष्ट्र केसरी का खिताब जीत चुके पाटिल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद संजय काका पाटिल से है।

सांगली लोकसभा सीट पर मतदान सात मई को होगा।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)