ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,895 नए मामले आए; छह लोगों की मौत |

ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,895 नए मामले आए; छह लोगों की मौत

ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,895 नए मामले आए; छह लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 19, 2022/9:23 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,895 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,77,555 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये मामले मंगलवार को सामने आए। कोरोना वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या 11,670 हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।

पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,57,396 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 3,346 है। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)