कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्रों को महाराष्ट्र में शामिल करने की मांग का समर्थन जारी रखेंगे: पवार |

कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्रों को महाराष्ट्र में शामिल करने की मांग का समर्थन जारी रखेंगे: पवार

कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्रों को महाराष्ट्र में शामिल करने की मांग का समर्थन जारी रखेंगे: पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 1, 2022/2:47 pm IST

पुणे, एक मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि वह कर्नाटक के उन सीमावर्ती क्षेत्रों को महाराष्ट्र में शामिल करने की लड़ाई का समर्थन करते रहेंगे जहां मराठी भाषी लोग रहते हैं। महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर पवार पुणे शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

महाराष्ट्र की स्थापना आज के दिन 1960 में की गई थी। पवार ने कहा, “हम महाराष्ट्र की स्थापना के 62 वर्ष मना रहे हैं साथ ही हमें इसका दुख है कि कर्नाटक के बिदर, भालकी, बेलगाम, करवार, निप्पाणी और अन्य स्थानों का विलय महाराष्ट्र में नहीं हो सका। महाराष्ट्र के लोग और सरकार उनके समर्थन में हैं जो महाराष्ट्र का हिस्सा बनने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं आश्वासन देता हूं कि हम उनकी लड़ाई को तब तक समर्थन जारी रखेंगे जब तक वे गांव महाराष्ट्र का हिस्सा नहीं हो जाते।”

महाराष्ट्र का दावा है कि बेलगाम, करवार और निप्पाणी समेत कुछ क्षेत्रों जो कि कर्नाटक में हैं, उन्हें महाराष्ट्र में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि इन स्थानों में रहने वाले ज्यादातर लोग मराठी भाषी हैं। यह विवाद अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

भाषा यश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers