कैश वैन से 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लूट के बाद पुलिस ने की नाकेबंदी, पूर्व नियोजित प्लान के आधार पर भी जांच | 1 crore 57 lakh rupees looted from cash van, four looters gave the money to ATMs to execute the incident

कैश वैन से 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लूट के बाद पुलिस ने की नाकेबंदी, पूर्व नियोजित प्लान के आधार पर भी जांच

कैश वैन से 1 करोड़ 57 लाख रूपए की लूट के बाद पुलिस ने की नाकेबंदी, पूर्व नियोजित प्लान के आधार पर भी जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 5, 2019/7:02 am IST

बेमेतरा। जिले में एक कैश वैन से एक करोड़ 57 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। हॉन्डा सिटी में पहुंचे चार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कैश वैन का पहिया पंचर हो गया था, तभी झाल गांव के पास पहुंचे बदमाशों ने पैसों की लूट कर ली।

ये भी पढ़ें — सेना के जवान ने की आत्महत्या, जेल से छूटने के बाद जवान ने उठाया ये कदम

वारदात के दौरान गाड़ी ड्राइवर और सुरक्षागार्ड को भी घायल कर दिया गया। यह वैन एटीएम में कैश भरने जा रही थी। तभी वैन का पहिया पंचर हुआ जिसे बनाने के लिए रोका गया तभी लूटेरे पहुचे थे, ड्राइवर ओर सुरक्षागार्ड से मारपीट कर पैसे लेकर फरार हो गए।

ये भी पढें — ट्रांसपोर्टर की हड़ताल पर बोले मंत्री गोविंद सिंह, टैक्स कम करवाना है तो मोदी से जाकर मिलें, सबको करना चाहिए किसानों की मदद

फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, लुटेरों की तलाश जारी है, आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इस लूट की घटना को पूर्व प्रायोजित ढंग से अंजाम तो नही दिया गया इस प्रश्न के जवाब में एसपी ने कहा कि इस बात की भी जांच कर रहे हैं जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगें।

ये भी पढें — सीएम से मिलेगें पटवारी संघ के पदाधिकारी, अब दिग्विजय सिंह के निशाने पर आए पटवारी, ट्वीट कर कही ये बात

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/0Fk6dcj_7pM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>