नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत | 14 new corona virus cases in Noida, two patients killed

नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत

नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 11, 2021/9:07 am IST

नोएडा, 11 जून (भाषा) नोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,802 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने बताया कि नोएडा में विभिन्न अस्पतालों और गृह-पृथकवास में 237 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 62,112 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers