15 सालों के विकास कार्यों को 2 साल में कर दिया ठप, रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज | 15 years of development work stalled in 2 years, Raman is angry with Congress government

15 सालों के विकास कार्यों को 2 साल में कर दिया ठप, रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज

15 सालों के विकास कार्यों को 2 साल में कर दिया ठप, रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : December 17, 2020/9:58 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार के दो साल को ठप करार दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि 15 सालों के विकास कार्यों को पीछे धकेलते हुए दो साल में कामकाज को ठप कर दिया है। 

पढ़ें- शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार…

रमन ने आगे कहा कि आर्थिक बदहाली की स्थिति में छत्तीसगढ़ पर 2 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है।

पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी, राह..

इसके साथ ही उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि दो सालों में कौन सा अस्पताल, उद्योग और नए पदों का सृजन कर नई भर्तियां की है।

पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी, राह…

रमन के मुताबिक झूठे वादे, घोषणापत्र से प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा फेल हो चुका है। 

 

 

 
Flowers