वाहन चेकिंग में मिला 162 किलो सोना, वैध दस्तावेज नहीं होने पर किया गया जब्त, करोड़ों में है कीमत | 162 kg gold found in vehicle checking

वाहन चेकिंग में मिला 162 किलो सोना, वैध दस्तावेज नहीं होने पर किया गया जब्त, करोड़ों में है कीमत

वाहन चेकिंग में मिला 162 किलो सोना, वैध दस्तावेज नहीं होने पर किया गया जब्त, करोड़ों में है कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 6, 2019/4:45 am IST

कोयंबटूर। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग अलर्ट मोड पर है। आयकर विभाग के बाद चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने कोयंबटूर के पुलीकुमल इलाके में वाहन के चेकिंग के दौरान 146 किलोग्राम सोने के बार जब्त किए हैं।

सोने के बार वैन से जब्त किए गए है। चेकिंग के दौरान सोने के वैध दस्तावेज नहीं मिलने से चुनाव आयोग के दस्ते ने सोने को जब्त किया है। आयोग की सूचना पर आयकर विभाग मामले की जांच में जुट गई है। जब्त किए गए सोने के बार की कीमत करोड़ों में है।

 

बतादें इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी 16 किलोग्राम सोने के बार जब्त किए गए थे। सोने के बिस्किट्स कंटेनर में रखे गए। जांच के दौरान पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। जब्त सोने की कीम 5.54 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है सोना यूएई से पहुंची थी।

 
Flowers