इस राज्य में 1758 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, 18 सिपा​हियों ने गंवाई जान | 1758 policemen in this state became Corona positive, 18 soldiers lost their lives

इस राज्य में 1758 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, 18 सिपा​हियों ने गंवाई जान

इस राज्य में 1758 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, 18 सिपा​हियों ने गंवाई जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 24, 2020/11:02 am IST

मुंबई। देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। देश में कोरोना की सबसे अधिक मार झेल रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में राज्य के 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें: सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर, 8वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इनके बाद अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 18 की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 673 ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 6 साल का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव, एक …

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में राज्य के 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 18 की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 673 ठीक हो चुके हैं। #COVID19 pic.twitter.com/UrwP28kmSo

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020

ये भी पढ़ें: पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगान…

महाराष्ट्र में अब तक कुल मामले 47190 हो गए हैं, जिनमें 1577 मौतें और 13404 डिस्चार्ज शामिल हैं।