इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए दिल्ली, एक मरीज की हुई मौत | 22 new corona positive patients increased again in Indore, 11 hundred samples were sent to Delhi, one patient died

इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए दिल्ली, एक मरीज की हुई मौत

इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए दिल्ली, एक मरीज की हुई मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : April 13, 2020/6:32 am IST

इंदौर। जिले में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, 22 नए पॉजेटिव मरीज ​फिर से मिले हैं। इनके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 328 हो गई है। वहीं एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही अब इंदौर में मृतकों की संख्या 33 पहुंच गई है ।

ये भी पढ़ें:इस साल 14237 करोड़ रु का अतिरिक्त कर्ज लेगी प्रदेश सरकार, केंद्र ने दी अनुमति

इंदौर से 1100 से अधिक सेम्पल दिल्ली भेजे गए हैं। जिसमे और भी पॉजिटिव मरीज बढ़ने की संभावना है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड 19 अस्पताल बढ़ाए जा रहे हैं। CMHO डॉ प्रवीण जड़िया ने पुष्टी कर दी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे जमाती युवक के घर दबिश…

जाहिर है कि इंदौर शहर में कोरोना को लेकर अब चुनौती और बढ़ेगी, जहां 1100 सैंपल की जांच दिल्ली में तो लगभग 200 सैंपल की जांच इंदौर में होगी। 1300 लोगों की रिपोर्ट एक साथ आएगी, जहां एक साथ कई मरीज सामने आ सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों ने टास्क फोर्स भी बनाया है। रिपोर्ट आते ही गाड़ियां दौड़ेंगी, रेड जोन के अस्पतालों और क्वारेंटाइन सेंटरों में पुख्ता व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बदला अपना ट्विटर प्रोफाइल…

मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां 596 मरीज हो गए हैं, वहीं 60 मरीजों को ठीक किया गया है, साथ ही 46 मरीज यहां दम तोड़ चुके हैं।