पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले सामने आए | 300 new cases of corona virus infection reported in Pakistan

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले सामने आए

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 1, 2020/7:41 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, एक सितंबी (भाषा) पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 2,96,149 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि कल रात चार और मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई, जिससे पाकिस्तान में इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,298 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2,80,970 लोग अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 589 मरीजों की हालत गंभीर है।

सिंध प्रांत में सबसे अधिक 1,29,469 कोविड-19 मरीज सामने आए हैं। वहीं पंजाब प्रांत में 96,832, खैबर पख्तूनख्वा में 36,118, इस्लामाबाद में 15,649, बलूचिस्तान में 12,879, गिलगित-बल्टिस्तान में 2,903 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,299 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक प्रशासन ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अबतक पाकिस्तान में कुल 26,42,028 नमूनों की जांच कराई है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers