मिजोरम में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए | 31 new cases of Kovid-19 reported in Mizoram

मिजोरम में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 2, 2020/10:14 am IST

आइजोल, दो अक्टूबर (भाषा) मिजोरम में शुक्रवार को नौ सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 31 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,049 हो गयी है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, लॉगतलाई जिले से 15, लुंगलेई से आठ, मामित से छह, और कोलासिब तथा चम्फाई जिले से एक-एक नया मामला सामने आया।

बयान के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के आठ और सेना के एक जवान के अलावा सीमा सड़क संगठन के लिए काम करने वाले 15 मजदूर संक्रमित हुए हैं।

बयान के अनुसार, कोलासिब जिले में एक महिला के अलावा अन्य सभी नए मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं।

राज्य में फिलहाल 328 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,721 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिजोरम में कोविड-19 से रिकवरी रेट 83.99 प्रतिशत है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers