तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत | 331 new cases of Kovid-19 killed in Telangana, three people killed

तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 13, 2021/6:00 am IST

हैदराबाद, 13 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.90 लाख के पार पहुंच गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,571 हो गई।

सरकार की ओर से जारी किए गए बुधवार 12 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 61 नए मामले आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 28 और करीमनगर में 25 मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,90,640 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,84,611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उसके अनुसार राज्य में अभी 4,458 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यहां 73.50 लाख से अधिक नमूनों की अभी तक कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.92 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)