मुंगेली जिले में फिर से मिले 4 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में आज 19 संक्रमितों की पुष्टि | 4 new corona patients found again in Mungeli district, 19 infected today confirmed in Chhattisgarh

मुंगेली जिले में फिर से मिले 4 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में आज 19 संक्रमितों की पुष्टि

मुंगेली जिले में फिर से मिले 4 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में आज 19 संक्रमितों की पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : June 8, 2020/2:24 pm IST

लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 2 पथर्री, 1 गाड़ाटोला और 1 मरीज मोहनपुर से मिला है। सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं।

ये भी पढ़ें: रायपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, संक्रमितों में दो आरक्षक भी शामिल, बिलासपुर से 12 मरीज हुए स्वस्थ

इसके पहले आज राजधानी रायपुर से 4 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पूर्व में संक्रमित मिले आरक्षक के परिजन समेत 2 और आरक्षक संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा 1 अन्य युवक भी पॉजिटिव मिला है।

ये भी पढ़ें: जिला न्यायालय के न्यायाधीश और उनकी पत्नी मिली कोरोन…

प्रदेश में आज सुबह से लेकर अब तक 19 नए मामले सामने आए हैं, इसके पहले कल देर रात भी 20 नए मरीज प्रदेश भर से सामने आए थे।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों को कारतूसों की सप्लाई करने के आरोप में दो…

बता दें प्रदेश में आज 19 नए मरीज मिले हैं, वहीं देर रात 20 नए मरीज प्रदेश भर से सामने आए थे। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 835 है। वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1112 हो गया है। वहीं प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब तक 281 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।