यूईएफ विश्व शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण चार दिसंबर से | 4th edition of UEF World Summit to begin from December 4

यूईएफ विश्व शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण चार दिसंबर से

यूईएफ विश्व शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण चार दिसंबर से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 28, 2020/11:45 am IST

चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) संयुक्त आर्थिक मंच (यूनाइटेड इकोनॉमिक फोरम) के वैश्विक शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण ट्रेड एक्सपो के साथ चार दिसंबर से होने वाला है।

आयोजकों ने शनिवार को कहा कि तीन दिन के इस आयोजन में 30 देशों के साथ 80 से अधिक वक्ता हिस्सा लेंगे।

यूनाइटेड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष अहमद एआर बुहारी ने कहा कि यह आयोजन ऑनलाइन होगा और यह ‘संकल्पना, प्रभाव, प्रेरणा’ थीम पर आधारित होगा।

बुहारी ने कहा, ‘‘यह हमारे वृहद आयोजन यूईएफ का चौथा संस्करण होगा, लेकिन ऑनलाइन पहली बैठक होगी। इस सम्मेलन को सच में वैश्विक बनाने के लिये बहुत प्रयास किये गये हैं।’’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी इस आयोजन का उद्घाटन करने पर सहमत हो गये हैं।

भाषा सुमन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers