बंगाल में कोवैक्सीन लगाये जाने की शुरूआत, पहले दिन 60 लेागों को लगेगा टीका | 60 people to be vaccinated on first day as covaccines begin in Bengal

बंगाल में कोवैक्सीन लगाये जाने की शुरूआत, पहले दिन 60 लेागों को लगेगा टीका

बंगाल में कोवैक्सीन लगाये जाने की शुरूआत, पहले दिन 60 लेागों को लगेगा टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 3, 2021/10:36 am IST

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के तीन टीकाकरण केद्रों पर कोविड-19 योद्धाओं को कोवैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया, इस टीके को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तीन केंद्रों – एसएसकेएम अस्पताल, आर जी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्तपाल – में स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर निकाय कर्मियों को सहमति पत्र भरे जाने के बाद टीका लगाया जायेगा ।

उन्होंने बताया, , ‘‘ कोवैक्सीन की खुराक लेने वाले हर व्यक्ति के लिये सुविदित सहमति पत्र भरना आवश्यक है ।आज तीन स्थलों पर 60 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। हम इस प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ायेंगे।’’

अबतक, बंगाल में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार टीका कोविशील्ड करीब तीन लाख लोगों को लगाया गया है।

पहले दिन जिन लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी गयी उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक सौमित्रा मोहन, कार्यक्रम अधिकारी स्मिता सान्याल शुक्ला और मेडिकल शिक्षा निदेशालय के प्रमुख देबाशीष भट्टाचार्य शामिल हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)