पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान | 66 per cent polling in Puducherry till 3 pm

पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : April 6, 2021/11:29 am IST

पुडुचेरी, छह अप्रैल (भाषा) पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गयी ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुडुचेरी में 66.36 प्रतिशत जबकि कराइकल क्षेत्र में 64.86 प्रतिशत, महे में 56.53 फीसदी एवं यनाम क्षेत्र में 71.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

यनाम में एआईएनआरसी के नेता एन रंगासामी चुनाव मैदान में हैं और यहां बाकी तीन क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान हुआ है ।

रंगासामी पुडुचेरी के थत्तांचवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भी किस्मत आजमा रहे हैं । यहां मुख्य मुकाबला एआईएनआरसी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं कांग्रेस की अगुवाई वाली धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन के बीच है ।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers