84 के श्याम बाबू 32 बार लड़ चुके हैं चुनाव, इस बार भी हैं मैदान में, अपनी पार्टी के हैं वन मैन आर्मी.. जानिए | 84-yr old Dr Shyam Babu Subudhi who has contested many elections

84 के श्याम बाबू 32 बार लड़ चुके हैं चुनाव, इस बार भी हैं मैदान में, अपनी पार्टी के हैं वन मैन आर्मी.. जानिए

84 के श्याम बाबू 32 बार लड़ चुके हैं चुनाव, इस बार भी हैं मैदान में, अपनी पार्टी के हैं वन मैन आर्मी.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 7, 2019/5:06 am IST

ओडिशा। हाथ में बल्ला, आंखों पर चश्मा और कोट पहने 84 साल के श्याम बाबू साल 1962 से लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ते आ रहे हैं।

पढ़ें-रेलवे स्टेशन के बाहर खाना खा रहे मां-बेटी को सफ…

बकौल श्याम बाबू उनकी ये लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। इसलिए वो पिछले कई दशकों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। हालांकि उन्हें 32 बार चुनाव लड़ने में एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई।

लेकिन फिर भी श्याम बाबू भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखना जाते हैं। इस बार श्याम बाबू अस्का और बेरहमपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

पढ़ें-हिमालयन हाइट्स में चाकूबाजी, पटाखा फोड़ने से मना करने वाले युवक को चाकू से गोदा, चार आरोपी गिरफ्तार

श्याम बाबू अकेले अपना प्रचार करते है। वे ट्रेन, बसों और भीड़-भाड़ इलाके वाले जगहों में जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।

बल्ले पर लिखा ‘प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट’ को श्याम बाबू ने अपना चुनाव चिन्ह बनाया है। उनकी मानें तो उन्हें जीतने-हारने पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी।