महाराष्ट्र के ठाणे में अबतक 9,105 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका | 9,105 people vaccinated in Maharashtra's Thane so far

महाराष्ट्र के ठाणे में अबतक 9,105 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

महाराष्ट्र के ठाणे में अबतक 9,105 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 24, 2021/7:02 am IST

ठाणे,24 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के बाद से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 9,105 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे ने बताया कि शनिवार को ठाणे जिले के 23 केन्द्रों में 2,366 स्वास्थ्यकर्मियों ने अथवा 102.87 प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों ने टीके लगवाए।

प्रत्येक दिन हर केन्द्र में 100 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है।

इस बीच जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले यहां बढ़कर 2,51,641 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और लोगों कर मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,109 हो गई है।

भाषा

शोभना प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)