आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले | 94 new cases of corona virus infection in Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : February 24, 2021/1:14 pm IST

अमरावती, 24 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,89,503 हो गई है।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में 66 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली और संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

इसमें कहा गया कि राज्य में फिलहाल 603 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कल के आंकड़े (575) से ज्यादा है। राज्य में अब तक 8,81,732 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जबकि महामारी से 7,168 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में 32,494 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक कोविड-19 के 1.38 करोड़ नमूनों की जांच हुई है।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers