आम आदमी पार्टी ने सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए | AAP installs five hotspot devices on Singhu border

आम आदमी पार्टी ने सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए

आम आदमी पार्टी ने सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 30, 2020/4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को सिंघू बॉर्डर पर पांच हॉटस्पॉट उपकरण स्थापित किए, ताकि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हजारों किसान इंटरनेट का उपयोग कर सकें।

चड्ढा ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शनकारियों की आवश्यकता के अनुसार कई और वाईफाई उपकरण लगाए जाएंगे।

मंगलवार को चड्ढा ने घोषणा की थी कि सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। किसान सितंबर में केंद्र द्वारा लागू किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पंजाब के लिये आप के सह-प्रभारी चड्ढा ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया और पांच वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए और उनके कामकाज की जांच की।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)