आदित्य पुरी पीई कंपनी कार्लाइल के वरिष्ठ सलाहकार बने | Aditya Puri becomes senior advisor to PE company Carlile

आदित्य पुरी पीई कंपनी कार्लाइल के वरिष्ठ सलाहकार बने

आदित्य पुरी पीई कंपनी कार्लाइल के वरिष्ठ सलाहकार बने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 2, 2020/5:31 am IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी निजी इक्विटी (पीई) क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी ग्लोबल कार्लाइल के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़ रहे हैं। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी ने सोमवार को कहा कि पुरी कार्लाइल को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे। पुरी हाल में ही एचडीएफसी बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

पुरी को एचडीएफसी बैंक को नीचे से उठाकर देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय जाता है।

कार्लाइल ने बयान में कहा कि पुरी उसकी टीम को एशिया में निवेश अवसरों के बारे में सलाह देंगे। साथ ही वह बदलती बाजार स्थितियों के बारे में भी निर्देशन उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा पुरी कार्लाइल के निवेश पेशेवरों तथा पोर्टफोलिया प्रबंधन टीम को भी परामर्श देंगे।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers