एयरटेल भारतीय टेलीमीडिया में वारबर्ग पिंकस से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी वापस खरीदेगी | Airtel to buy back 20 percent stake in Indian telemedia from Warburg Pinkus

एयरटेल भारतीय टेलीमीडिया में वारबर्ग पिंकस से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी वापस खरीदेगी

एयरटेल भारतीय टेलीमीडिया में वारबर्ग पिंकस से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी वापस खरीदेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 17, 2021/2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि वह अपनी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा कंपनी भारतीय टेलीमीडिया में वारबर्ग पिंकस से संबद्ध इकाई से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा करीब 3,126 करोड़ रुपये का है।

वारबर्ग पिंकस से जुड़ी इकाई ने भारती टेलीमीडिया में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 2018 में किया था। उस सौदे की घोषणा दिसंबर 2017 में की गयी थी।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि सौदे के तहत बिक्रंता कंपनी को भारती टेलीमीडिया के शेयरों के उन शेयरों के लिए एयरटेल के करीब 3.64 करोड़ इक्विटी शेयर 600 रुपये प्रति इक्विटी भाव पर जारी किये जाएंगे। साथ ही 1,037.8 करोड़ रुपये नकद में भुगतान किया जाएगा।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)