बिहार में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होगी | An all party meeting on rising cases of infection in Bihar will be held on April 17

बिहार में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होगी

बिहार में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक होगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 10, 2021/7:01 pm IST

पटना, 10 अप्रैल (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को डिजिटल माध्यम से सर्वदलीय बैठक होगी।

राजभवन द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट पर विमर्श के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को 11 बजे दिन में डिजिटल तरीके से सर्वदलीय बैठक होगी।

राज्यपाल के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी की राजभवन में शनिवार को हुई मुलाकात में यह निर्णय लिया गया। बैठक के प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल सचिवालय द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ अप्रैल को कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक की बात कही है। हमलोग इस संबंध में राज्यपाल से संपर्क कर जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का आग्रह करेंगे।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers