सेना के अनिश थापा नक्सल प्रभावित इलाके में आयोजित अबूझमाड़ हाफ मैराथन में शीर्ष पर रहे | Army's Anesh Thapa topped the Abbojmad Half Marathon held in naxal-affected area

सेना के अनिश थापा नक्सल प्रभावित इलाके में आयोजित अबूझमाड़ हाफ मैराथन में शीर्ष पर रहे

सेना के अनिश थापा नक्सल प्रभावित इलाके में आयोजित अबूझमाड़ हाफ मैराथन में शीर्ष पर रहे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : February 27, 2021/4:33 pm IST

रायपुर, 27 फरवरी (भाषा) सेना के धावक अनिश थापा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आयोजित अबूझमाड़ हाफ मैराथन को शनिवार को 55 मिनट 19 सेकेंड में पूरा कर पहले स्थान पर रहे।

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में 21 किलोमीटर की इस दौड़ की शुरूआत 2019 में हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आयोजित इसके तीसरे सत्र में देश भर से 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया ।

पुरुष वर्ग में हैदराबाद के थापा पहले जबकि महाराष्ट्र के अंगरिया विक्रम सिंह और दीपक बाबू क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की रीनू पहले जबकि महाराष्ट्र की तम्सी सिंह दूसरे और ज्योति जे चौहान तीसरे स्थान पर रही।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers