आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा | Australia advance to Asian qualifying for World Cup

आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा

आस्ट्रेलिया विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफाइंग में आगे बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 12, 2021/9:01 am IST

कुवैत सिटी, 12 जून (एपी) आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम नेपाल को 3-0 से हराकर विश्व कप क्वालीफाइंग के तीसरे चरण में पहुंचने वाली चौथी एशियाई टीम बन गयी।

उसके लिये मैथ्यू लेकी, फ्रान कारासिच और मार्टिन बोएल ने गोल किये जिससे आस्ट्रेलिया ने सात मैचों में सातवीं जीत से ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस तरह आस्ट्रेलियाई टीम जापान, दक्षिण कोरिया और सीरिया के साथ सितंबर में शुरू होने वाले अगले दौर में पहुंच गयी।

आठ ग्रुप की विजेता टीम चार सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमों के साथ आगे बढ़ेंगी।

ग्रुप ए में चीन ने मालदीव को 5-0 से हराया। एक अन्य मैच में ईरान ने कम्बोडिया को 10-0 से शिकस्त दी। ग्रुप डी में सऊदी अरब ने सिंगापुर को 3-0 से मात दी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)