पुणे में महिला की मौत मामले में भाजपा ने एसआईटी या सीबीआई जांच की मांग की | BJP demands SIT or CBI probe into woman's death case in Pune

पुणे में महिला की मौत मामले में भाजपा ने एसआईटी या सीबीआई जांच की मांग की

पुणे में महिला की मौत मामले में भाजपा ने एसआईटी या सीबीआई जांच की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 12, 2021/10:45 am IST

पुणे, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने शुक्रवार को मांग की कि पूजा चव्हाण की मौत के मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई को सौंपी जाए।

बीड जिले की निवासी पूजा चव्हाण (23) आठ फरवरी को पुणे में मृत पाई गई थीं। उनकी मौत हडपासर में अपने भवन से कथित तौर पर गिरकर हुई थी। भाजपा ने मौत में पूर्व मंत्री संजय राठौड़ की भूमिका होने के आरोप लगाए जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राठौड़ के इस्तीफे की कभी मांग नहीं की गई।

वाघ ने कहा, ‘‘मामले में हमने बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। हमने मांग की है कि मामला दर्ज किया जाए और जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए या इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाए।’’

मामले के सिलसिले में पुलिस द्वारा स्थानीय पार्षद को तलब करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी का घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पार्षद धनराज घोगरे ने महिला का सहयोग किया। अगर सरकार उनकी जांच कर रही है, तो क्या हम लोगों का सहयोग करना बंद कर दें?’’

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)