भाजपा नेता ने मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना | BJP leader hits out at Maharashtra government over Marathwada water grid scheme

भाजपा नेता ने मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 18, 2021/11:36 am IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 18 जून (भाषा) भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी सरकार ने मराठवाड़ा जल ग्रिड परियोजना पर एक रुपये भी खर्च नहीं किया और इसे खत्म करने के लिए कदम उठाए गए।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोणीकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया है कि राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल पहुंचाने के मकसद से शुरू परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, लेकिन अब तक एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ है। लोणीकर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार योजना कार्य के विभिन्न पहलुओं पर सवाल उठाती रही है और ये सभी संकेत हैं कि वह इस परियोजना को रद्द करना चाहती है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने परियोजना के लिए केंद्र से 11,000 करोड़ रुपये की मांग की है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार इसे राज्य के कोष से ही पूरा करने वाली थी। हम विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो अदालत का भी रुख करेंगे।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers