बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार | BSA office accountant arrested for taking bribes

बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीएसए कार्यालय का लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 19, 2021/12:21 pm IST

हमीरपुर (उप्र), 19 फरवरी (भाषा) जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखाकार शुक्रवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लेखाकार ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बकाया राशि के भुगतान के बदले रिश्वत ली, जिसे सतर्कता विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

हमीरपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि आज लखनऊ से आई सतर्कता टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में तैनात लेखाकार दीपक चन्द्र को सेवानिवृत शिक्षक जगदीश से उनकी बकाया राशि के भुगतान के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सतर्कता अधिकारियों से जगदीश के रिश्तेदार रमाकांत शुक्ला ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में सतर्कता टीम ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपी लिपिक दीपक चन्द्र को लखनऊ लेकर रवाना हो गई।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)