बजाज आटो के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये | Bajaj Auto's fourth quarter net profit rises 15 per cent to Rs 1,551 crore

बजाज आटो के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये

बजाज आटो के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 29, 2021/5:01 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,551 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री अच्छी रही।

पुणे की इस कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,354 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बजाज ऑटो ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय 26 प्रतिशत बढ़कर 8,596 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2020 की समान अवधि में 6,816 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान, कंपनी ने कुल 11,69,664 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 9,91,961 इकाइयों की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक थी।

पूरे 2020-21 वित्तवर्ष में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा, वित्तवर्ष 2019-20 के 5,212 करोड़ रुपये की तुलना में सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,857 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले वित्त वर्ष में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व घटकर 27,741.08 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 2019-20 में यह 29,918.65 करोड़ रुपये था।

इस दुपहिया वाहन निर्माता ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन प्रति इक्विटी शेयर पर 140 रुपये (1,400 प्रतिशत) के लाभांश को भी मंजूरी दी है।

इसने कहा कि लाभांश के लिए कुल भुगतान 4,051 करोड़ रुपये का होगा।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers