बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रेय देना चाहूंगा , अश्विन ने पांचवें टेस्ट शतक पर कहा | Batting coach Vikram Rathore would like to give credit, Ashwin says on fifth Test century

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रेय देना चाहूंगा , अश्विन ने पांचवें टेस्ट शतक पर कहा

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रेय देना चाहूंगा , अश्विन ने पांचवें टेस्ट शतक पर कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : February 15, 2021/12:55 pm IST

चेन्नई, 15 फरवरी ( भाषा ) अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में बतौर बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को दिया ।

चेपॉक की चुनौतीपूर्ण पिच पर आठवें नंबर पर उतरे अश्विन ने शानदार शतक जमाकर भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की ड्योढी पर पहुंचा दिया ।

अश्विन ने दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पिछले तीन दिन में हुआ है । मैं विकम राठौड़ के साथ लंबे समय से अभ्यास कर रहा था । अपनी बल्लेबाजी का श्रेय मैं उन्हें देना चाहूंगा ।’’

आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुशी जताई के घरेलू दर्शकों के सामने वह इसे दोहरा सके ।

उन्होंने कहा ,‘‘पता नहीं यहां अगला टेस्ट कब होगा लेकिन मैं खुश हूं । पता नहीं चेन्नई में फिर टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा या नहीं या मिलेगा भी तो कब ।’’

अश्विन के साथ बल्लेबाजी कर रहे 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज उनके शतक पर उनसे ज्यादा उत्साहित थे । अश्विन ने कहा ,‘‘ पहले ईशांत मेरे साथ होता था जब भी मैने शतक बनाये हैं ।सिराज के आने के बाद मुझे पता था कि कैसे खेलना है । मैं दंग रह गया कि मेरे शतक पर वह कितना रोमांचित था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं टीम कैसा अनुभव कर रही है लेकिन सभी रोमांचित हैं । मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने काफी साथ दिया ।’’

जैक लीच के खिलाफ शानदार स्वीप शॉट खेलने वाले अश्विन ने कहा ,‘‘ मैं रात को चैन से सो सकूंगा । इस समय मैं यही सोच रहा हूं । मैं खुश हूं कि स्वीप शॉट अच्छे से खेल सका ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)