बाइडन ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया | Biden requests passage of bill to improve policing

बाइडन ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया

बाइडन ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : April 29, 2021/5:31 am IST

वाशिंगटन, 29 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जिन लोगों की वे सेवा करती हैं, उन्हें एक-दूसरे के बीच विश्वास बहाल करने के लिए एकसाथ आना होगा।’’

राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन ने अमेरिकी संसद को अपने पहले संबोधन में कहा कि वह चाहते हैं कि जार्ज फ्लॉयड के निधन की पुण्यतिथि पर सांसद पुलिस सुधार विधेयक को पारित कर दें।

एक पुलिस अधिकारी ने 25 मई 2020 को फ्लॉयड की गरदन को घुटने से दबा दिया था, जिससे उनकी मौत हो गयी थी।

फ्लॉयड की मौत के बाद पुलिस की बर्बरता और संस्थाओं में जड़ जमाए नस्लभेद के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे।

बाइडन ने अपने संबोधन में विधेयक का जिक्र किया और कहा, ‘‘देश इस सुधार का समर्थन करता है और संसद को यह कदम उठाना चाहिए।’’

प्रतिनिधि सभा ने पुलिस व्यवस्था और कानून प्रवर्तन में सुधार के विधेयक को पारित कर दिया लेकिन सीनेट से अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है।

एपी सुरभि मनीषा धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers