बाइडन ने जर्मनी की चांसलर मर्केल से बात की, अटलांटिक पार गठबंधन को पुनर्जीवित करने की इच्छा जताई | Biden speaks to German Chancellor Merkel, expresses willingness to revive alliance across Atlantic

बाइडन ने जर्मनी की चांसलर मर्केल से बात की, अटलांटिक पार गठबंधन को पुनर्जीवित करने की इच्छा जताई

बाइडन ने जर्मनी की चांसलर मर्केल से बात की, अटलांटिक पार गठबंधन को पुनर्जीवित करने की इच्छा जताई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 26, 2021/4:13 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जर्मनी की चांसलर से सोमवार को फोन पर बात की और अटलांटिक पार गठबंधन को पुनर्जीवित करने की अपनी इच्छा जाहिर की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि दोनों नेता विदेश नीति की समान प्राथमिकताओं पर साथ मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं जिसमें अफगानिस्तान, चीन, ईरान, रूस, यूक्रेन और पश्चिमी बलकान से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेता वैश्विक सहयोग की अहमियत पर सहमत हुए जिसमें बहुपक्षीय संगठनों के लिए अमेरिका द्वारा फिर से जताई गई प्रतिबद्धता, जलवायु परिवर्तन से निपटना, कोविड-19 को नियंत्रित करना, स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाना और स्थायी वैश्विक आर्थिक सुधार का लक्ष्य शामिल है।

बयान में कहा गया है कि देशों के बीच रिश्तों को गहरा करने की इच्छा जताते हुए बाइडन ने सामूहिक सुरक्षा और साझे लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर अटलांटिक पार गठबंधन को पुनर्जीवित करने का अपना इरादा व्यक्त किया।

बीस जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह पांचवीं बार है जब बाइडन ने किसी विदेशी नेता को फोन किया हो।

इससे पहले, उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों से फोन पर बात की थी।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)