बिहार दसवीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 10 रैंक में 101 लड़के और लड़कियां शामिल | Bihar Class X exam includes 101 boys and girls in top 10 ranks

बिहार दसवीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 10 रैंक में 101 लड़के और लड़कियां शामिल

बिहार दसवीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 10 रैंक में 101 लड़के और लड़कियां शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 6, 2021/4:18 pm IST

पटना, छह अप्रैल (भाषा) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की गई 10वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वालों में 101 लड़के और लड़कियां शामिल हैं।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी करते हुए कहा, ‘‘हमें संतोष है कि हमारे लड़कों और लड़कियों ने कोविड-19 महामारी और लाकडाउन की वजह से कक्षाएं संचालित नहीं होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया।‘‘

हालांकि सोमवार को घोषित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 का परिणाम 78.17 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष के 80 प्रतिशत से थोड़ा कम है।

इस परीक्षा में 500 में से 484 अंक हासिल कर पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार ने शीर्ष रैंक हासिल की। दोनों लड़कियां जमुई के सिमुलतला स्कूल की छात्राएं हैं ।

इस परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले 101 विद्यार्थियों में 65 लड़के और 36 लड़कियां शामिल हैं।

इस साल फरवरी में आयोजित की गई परीक्षा में 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में चौथे से लेकर 10वां स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 10 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)