बिहार होमगार्ड के जवान ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत | Bihar Home Guard Jawan dies of indiscriminate firing, shooting in police encounter

बिहार होमगार्ड के जवान ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत

बिहार होमगार्ड के जवान ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 12, 2021/2:00 pm IST

मुंगेर, 12 जनवरी (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले के बारियारपुर थाना क्षेत्र में मानसिक अवसाद से ग्रसित एक होमगार्ड जवान के अंधाधुंध गोलीबारी करने को नक्सली हमला समझकर पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से जवान की मौत हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक मानवेंद्र सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक चौकी पर हुई जहां सोमवार मध्यरात्रि के बाद अंधाधुंध गोलियों की आवाज सुनी गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संबंधित थाना द्वारा बताया गया कि एक संदिग्ध नक्सली हमला हुआ है और अंधेरे में गोलियां चलाई जा रही हैं।’’

ढिल्लन ने कहा, ‘‘हम अतिरिक्त बल के साथ घने जंगलों से घिरे घटना स्थल पर पहुंचे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ओर से जवाबी गोलीबारी की गयी । इसी बीच हमें पता चला कि यह होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद (52) था जो गोली चला रहा था। जो लोग उसे अच्छी तरह से जानते थे, उन्होंने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अजीब व्यवहार कर रहा था।’’

ढिल्लन ने कहा, ‘‘ज़ाहिद की ओर से गोलीबारी बंद होने पर उनका खून से लथपथ शव बिना छत वाले शौचालय में मिला जहां से वह हवा में गोलीबारी कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और आगे की जांच जारी है।

भाषा स. अनवर

मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers