कोविड-19 टीके के लिए ब्राजील ने भारतीय कम्पनी के साथ किया समझौता | Brazil enters into moU with Indian company for Covid-19 vaccine

कोविड-19 टीके के लिए ब्राजील ने भारतीय कम्पनी के साथ किया समझौता

कोविड-19 टीके के लिए ब्राजील ने भारतीय कम्पनी के साथ किया समझौता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : February 26, 2021/3:23 am IST

साओ पाउलो, 26 फरवरी (एपी) ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की दो करोड़ खुराक खरीदने के लिए भारत की दवा कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के साथ समझौता किया है।

‘कोवैक्सीन’ के इस्तेमाल को हालांकि स्थानीय नियामकों ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है।

यह समझौता उस दिन किया गया, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में आएगी। 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में आने की संभावना है।

ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार प्रतिशत लोगों को ही टीके लगा पाया है।

देश की दवा कंपनी ‘प्रीसीसा मेडिकामेंटोस’ और ‘भारत बायोटेक’ दोनों में से किसी ने इस समझौते की पुष्टि नहीं की है।

एपी निहारिका शोभना

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers